22.8 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

आदिवासी प्रार्थना घर के नाम बना चर्च…उद्घाटन पर बवाल:बिलासपुर में कांग्रेस विधायक पर शह देने का आरोप, रायगढ़ में महिलाओं के धर्म-परिवर्तन पर हंगामा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रतनपुर में चर्च उद्घाटन को लेकर जमकर बवाल हुआ। हिंदूवादी संगठनों ने चर्च स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ किया। उद्घाटन में कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के. सुषमा कुमार चीफ गेस्ट थे। हालांकि बवाल के बीच कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। मामले में बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने स्थानीय विधायक पर शह देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम पर धर्मनगरी को धर्मांतरण नगरी बनाया जा रहा है। साथ ही कहा कि धर्मांतरण की गतिविधियों पर प्रशासन अनदेखी कर रहा है। वहीं रायगढ़ में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हुआ। प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जानिए बिलासपुर के रतनपुर में क्यों हुआ बवाल ? दरअसल, रतनपुर के बंगलाभाठा गांव में क्रिश्चियन समाज के लोगों ने आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम से चर्च का निर्माण कराया है। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह 11.30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम था। इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी। BJP नेता और हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध इसके बाद हिंदूवादी संगठन और भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। धीरे-धीरे कर हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे। प्रदर्शनकारियों की संख्या और विरोध को देखकर आयोजकों को चर्च का उद्घाटन कार्यक्रम टालना पड़ा। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रतनपुर में बवाल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अफसरों ने आयोजकों के साथ ही हिंदूवादी संगठनों से चर्चा की, लेकिन हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अड़े रहे। समर्थक जमकर हंगामा करते रहे। रायगढ़ में 1 महीने में धर्मांतरण के 3 केस इसके अलावा रायगढ़ में भी धर्मांतरण का मामला सुर्खियों में है। पिछले 1 महीने में 3 केस सामने आ चुके हैं। पहला मामला दरोगा पारा क्षेत्र में नवरात्रि के समय सामने आया, तो दूसरा मामला मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र और तीसरा सुभाष चौक क्षेत्र का है। धर्मांतरण का मुद्दा राजनीतिक रूप भी लेने लगा है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। BJP सरकार में ही धर्मांतरण फल फूल रहा- कांग्रेस रागगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से धर्मांतरण के मामले में बढ़ोतरी हुई है। लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। कांग्रेस सरकार पिछले पांच साल थी, लेकिन ऐसी घटनांए नहीं हुई। छत्तीसगढ़ बनने के बाद से 15 साल तक भाजपा की सरकार रही। BJP सरकार में ही धर्मांतरण फल फूल रहा है। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को फलने-फूलने दिया- बीजेपी रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद से लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही। कांग्रेस की सरकार ने ऐसे लोगों को फलने-फूलने का अवसर दिया। ऐसे मामले में कभी भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। धर्मांतरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। ……………………………… छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल…BJP नेता बोले-पुलिस दे रही संरक्षण: हिंदू संगठनों ने कहा-महिलाओं का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 4 भेजे गए जेल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने रविवार को जमकर बवाल किया। आरोप है कि प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मामले में BJP जिला अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र मिट्ठूमुड़ा का है। पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles