धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती पर जशपुर में आयोजित माटी के वीर पद यात्रा के लिए पहुंचे केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल,श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुरवासियों को बड़ी सौगात दी है। शहर के नजदीकी गांव बालाछापर में पदयात्रा के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने 20 करोड़ की लागत से जशपुर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की है।