आपके घर का नाम रामायण हो, श्रीलक्ष्मी कोई और ले:मेरठ पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने इशारों में सोनाक्षी, जहीर पर तंज

0
132

मेरठ महोत्सव में पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने मंच से सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति इकबाल पर इशारों इशारों में कमेंट कर दिया। हालांकि उन्होंने मंच से किसी का नाम नहीं लिया। कवि ने कविता पढ़ते हुए बीच में श्रोताओं से कहा कि ऐसा न हो आपके घर का नाम रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।
बता दें अभी चंद रोज पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर इसी तरह कमेंट किया था। जिस पर सोनाक्षी ने सफाई दी थी। कुमार विश्वास ने मंच से ये कहा. कुमार विश्वास ने कहा कि अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीताजी की बहनों के, भगवान रामजी के भाइयों के..एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें.अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए. गीता पढ़वाइए…अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए तब पढ़ना…कुमार विश्वास ने इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस दिया।
अंतरधार्मिक विवाह पर कटाक्ष
बता दें कि Shatrughan Sinha के घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है। नेटिजन्स ने कहा कि कुमार विश्वास ने सिन्हा परिवार के अंतरधार्मिक विवाह (इंटर-रिलिजन मैरिज) पर इशारों में तंज कसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here