आबकारी टीम पर हमला, अधिकारी को बनाया बंधक:कोरबा में मुखबिर और चालक की पिटाई, ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ की

0
9

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम भैसमा के पहरीपारा में कार्रवाई करने पहुंची थी, तभी यह घटना हुई। आबकारी विभाग की टीम में अधिकारी नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में दो वर्दीधारी कर्मचारी, एक मुखबिर और एक चालक शामिल थे। गांव में कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों से विवाद शुरू हो गया और टीम ने वहां से निकलने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को लगभग ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा। उन्होंने मुखबिर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन और स्कॉर्पियो वाहन के चालक की भी जमकर पिटाई की। टीम के बाकी सदस्य भागकर बचाई जान टीम के बाकी सदस्य किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे और उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल 112 नंबर पर भी कॉल किया गया, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण 112 की टीम को वापस लौटना पड़ा। बाद में उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। आबकारी विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उरगा थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई। मुखबिर पर वसूली का आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि मुखबिर प्रमोद देवांगन मुखबिरी के साथ-साथ लोगों से अवैध वसूली भी करता है, जिससे वे आक्रोशित थे। मारपीट की इस घटना में आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है। सीएसपी ने पुष्टि आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि अधिकारियों को तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की कि आबकारी विभाग की ओर से मारपीट की शिकायत की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here