आर्यन खान ड्रग्स केस पर समीर वानखेड़े का रिएक्शन:बोले- उसे बलि का बकरा नहीं बनाया गया, बिना वजह गिरफ्तारी नहीं होती

0
5

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिस पर कोर्ट ने कहा कि आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई के योग्य नहीं है। अब हाल ही में समीर ने आर्यन खान ड्रग्स केस पर बात की। समीर वानखेड़े ने यूट्यूब चैनल मामा काउच से बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्होंने एक हलफनामा साइन किया था, जो बॉम्बे हाई कोर्ट में जमा किया गया था, जिसमें उन्होंने यह वादा किया था कि वे आर्यन खान के मामले पर मीडिया से बात नहीं करेंगे। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आर्यन को 25 दिन तक हिरासत में क्यों रखा गया, जबकि उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे? तो इस पर समीर ने कहा कि जब वे किसी को गिरफ्तार करते हैं, तो यह जरूरी नहीं है कि उस व्यक्ति के पास ड्रग्स मिले ही हों। लोगों के बीच यह गलतफहमी है कि अगर आपके पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुए, तो आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। लेकिन अगर किसी के पास से ड्रग्स पकड़े गए हैं, तो जरूर किसी ने ड्रग्स को बनाया होगा, किसी ने सप्लाई किया होगा और कोई न कोई उसे खरीदने वाला भी होगा। इसलिए सिर्फ बनाने या खरीदने वाले को ही नहीं, बल्कि पूरी चेन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कानून कहता है कि कार्रवाई पूरे नेटवर्क पर होनी चाहिए। चाहे किसी के पास ड्रग्स मिले हों या नहीं। वहीं, जब समीर से पूछा गया कि क्या आर्यन को इस केस में बलि का बकरा बनाया गया है? तो इस पर उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है। इसमें बलि का बकरा कोई बनता नहीं है। बहुत सोच-विचार के बाद वहां सचेत कब्जा होता है, कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूत होते हैं, कुछ बयान होते हैं, इन सबके आधार पर जांच होती है। शाहरुख खान के साथ अपनी बातचीत लीक करने करने के सवाल पर उन्होंने कहा, लीक करना गलत शब्द होगा। यह न तो मेरी आदत है, न मैं इतना कमजोर हूं कि ऐसे काम करूं। मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here