आलिया की शादी में नहीं बुलाए गए चाचा मुकेश भट्ट:प्रोड्यूसर बोले- मुझे दुख हुआ, राहा को भी आज तक नहीं देखा

0
1

फिल्ममेकर महेश भट्ट के भाई और आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने हाल ही में बताया किया कि उन्हें उनकी भतीजी आलिया की शादी में नहीं बुलाया गया था। हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने कहा कि आलिया की शादी में न बुलाने से उन्हें दुख हुआ क्योंकि वह आलिया को बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा लगा था कि यह उनकी बेटी की शादी है, इसलिए वह इस मौके पर रहना चाहते थे। आलिया को लेकर मुकेश ने यह भी कहा कि शादी में न बुलाए जाने के बाद भी उनके मन में आलिया के लिए प्यार कम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वह आलिया और शाहीन दोनों को आज भी बहुत मानते हैं। मैं राहा से अब तक नहीं मिला: मुकेश भट्ट इसके अलावा मुकेश ने इंटरव्यू में बताया कि आलिया भट्ट की बेटी राहा से वो अब तक नहीं मिले हैं। बता दें कि आलिया-रणबीर की बेटी राहा हाल ही में तीन साल की हुई है। इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, “जब मुझे पता चला कि आलिया प्रेग्नेंट है और फिर उसने बेटी को जन्म दिया, मेरी आंखें तरस गईं रहा को देखने के लिए। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं।” मुकेश ने बताया कि उन्होंने आलिया से संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि कहीं इससे आलिया को असहज महसूस न हो। उन्होंने कहा, “मैंने कोशिश भी नहीं की, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि उसे लगे कि उसके पिता क्या सोचेंगे अगर मैं उससे मिलने जाऊं।” मुकेश और महेश ने साथ में कई फिल्में बनाई मुकेश भट्ट और महेश भट्ट ने 1987 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। दोनों ने कई फिल्में साथ बनाईं। इनमें राज, मर्डर और आशिकी जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, समय बीतने के साथ दोनों के बीच दूरी बढ़ गई। उनकी कंपनी विशेष फिल्म्स में कामकाज को लेकर मतभेद हुए। दोनों ने 2021 में अलग-अलग काम करने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here