इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने घर में चोरी हो गई है। चोर उनके घर से कीमती समाना, ज्वेलरी और मेडल ले गए हैं। यह जानकारी खुद बेन स्टोक्स ने बुधवार रात एक X पोस्ट के जरिए दी। स्टोक्स ने एक अपील के साथ चोरी गए सामान की फोटो जारी की। स्टोक्स ने लिखा कि जब वे इग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे तो 17 अक्टूबर को उनके घर पर चोरी हुई। स्टोक्स ने कहा कि चोरी तब हुई, जब मेरी पत्नी और 2 छोटे बच्चे घर में थे। अच्छा है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। बेन स्टोक्स की सोशल पोस्ट…
स्टोक्स ने लिखा कि जाहिर है, इस अनुभव ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति में डाल दिया है। हम बस यही सोच रहे हैं कि स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी। मैं चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें जारी कर रहा हूं। जिनके बारे में मुझे उम्मीद है कि उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। इस उम्मीद में कि हम उन लोगों को ढूंढ पाएंगे, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। तस्वीर को साझा करने के पीछा एक मात्र उद्देश्य भौतिक वस्तुओं की बरामदगी नहीं, बल्कि उन लोगों को पकड़ना है, जिन्होंने यह किया है। चोरी गए सामान की फोटोज देखिए… पाकिस्तान ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर लौटी है। इस सीरीज को मेजबान पाकिस्तान 2-1 से जीत लिया। सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीता था। फिर पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 152 और तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की। बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में 2 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 13.25 के एवरेज से 53 रन ही बनाए थे। वे पहला टेस्ट इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। ———————————————————– क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… चटगांव टेस्ट में साउथ अफ्रीका 537 रन से आगे साउथ अफ्रीका चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ 537 रन से आगे है। स्टंप्स तक टीम ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं। कप्तान नजमुल हसन शांतो 4 और मोमिनुल हक 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर