इंजीनियरिंग के बाद जॉब नहीं की…मटपरई-आर्ट को बनाया पैशन:छत्तीसगढ़ में विलुप्त हो रहे शिल्प को आगे बढ़ा रहे अभिषेक; 40-50 हजार हो रही इनकम

0
45

छत्तीसगढ़ के एक युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विलुप्त हो रहे मटपरई शिल्प पर काम कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में बीटेक करने के बाद नौकरी नहीं करके विलुप्त हो रहे आर्ट को ही अपना पैशन बनाया, अब वे हर महीने 40 से 50 हजार रुपए कमा रहे हैं, साथ ही मटपरई शिल्प को आगे बढ़ाने का भी काम कर रहे हैं। रायपुर के राज्योत्सव में लगे हस्त शिल्प स्टॉल में इनके आर्ट वर्क को लोगों ने पसंद किया और खरीदा भी। अब तक 15 लाख रुपए कमाए दुर्ग जिले के ग्राम डुमरडीह (उतई) के अभिषेक सपन ने 2022 से अब तक इस आर्ट वर्क के जरिए 15 लाख रुपए से अधिक की अर्निंग की है। अभिषेक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी इस आर्ट की डिमांड है। वे इस आर्ट फॉर्म को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए समय-समय पर लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी देते हैं और सोशल मीडिया और बड़े-बड़े एग्जीबिशन में शामिल हो रहे हैं। विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं अभिषेक ने बताया कि बचपन में मम्मी से बहुत सुना था कि मम्मी की दादी मटपरई कलाकार थीं। वे उनके लिए बहुत सुंदर-सुंदर खिलौने बनाती और इस शिल्प और लोकगाथाओं पर आधारित किस्से कहानियां और गीत गाकर उन्हें सुनातीं थीं। रायपुर महादेव घाट के पुन्नी मेले में भी मटपरई शिल्प के खिलौने और टोकरी बनाकर बेचा करतीं थीं। अभिषेक ने बताया कि नानी के घर पर कुछ पुरानी चीजें मैंने भी देखी थीं। मेरा तभी से लगाव था। स्कूलों में जब भी आर्ट क्राफ्ट की कोई चीज बनानी होती, मैं मम्मी से पूछ-पूछ कर मटपरई बनाता था। स्कूल में मुझे हमेशा फर्स्ट प्राइज मिलता और आज ये मेरा पैशन बन गया है। मैं विरासत में मिले इस आर्ट को आगे बढ़ा रहा हूं। अभिषेक ने कहा कि एक आर्ट वर्क तैयार करने में 6-7 दिन का समय लगता है। क्या है मटपरई शिल्प
‘मटपरई’ में मट का मतलब मिट्टी और परई का अर्थ कागज की लुगदी से है। मटपरई इन दोनों के मेल से बना हुआ शिल्प है। छत्तीसगढ़ की प्राचीन कला है, जिसे बड़े-बुजुर्गों द्वारा बनाई जाती थी। ‘छत्तीसगढ़ी शब्दकोश’ (रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय द्वारा प्रकाशित) में भी मटपरई शब्द का उल्लेख मिलता है।) अभिषेक सपन ने बताया कि इस आर्ट से टोकरी भी बनाई जाती थी, हमारे पूर्वज इसका उपयोग घर पर चावल, कई दालों, मसालों, सूखी सब्जियों के स्टोरेज बॉक्स के रूप में करते थे। अनाज नापने के लिए अलग-अलग मात्रा पैमाने या मापनी, गुल्लक, खिलौने, गोरसी भी बनाया जाता था और इसे नेचुरल कलर से सजाते थे। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति से जुड़ी और भी खबर पढ़ें ऐसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जिनसे निकलती है जानवरों की आवाज:पहले शिकार के लिए भी होता था इस्तेमाल; छत्तीसगढ़ी कलाकार ने सहेजे 185 वाद्य यंत्र भिलाई के जाने-माने लोक कलाकार रिखी क्षत्रिय के पास 185 लोक वाद्य यंत्र है। जिससे वो शेर, चिड़िया और खरगोश समेत कई जानवरों की आवाज निकालते हैं। पहले आदिवासी वाद्य-यंत्रों से जानवरों की आवाज निकालकर शिकार किया करते थे। रिखी को छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों से प्रेम और लगाव काफी है। इसलिए उन्होंने बीएसपी कर्मचारी रहते हुए अपनी कुल कमाई का बड़ा हिस्सा वाद्य यंत्रों को सहेजने में ही लगाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here