इंडिया-ए ने पहला वनडे जीता:साउथ अफ्रीका-ए को 4 विकेट से हराया; ऋतुराज गायकवाड का शतक, हर्षित राणा को 2 विकेट

0
1

इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को पहला वनडे 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। राजकोट में मेहमान टीम ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट खोकर 50वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। टीम से उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने शतक लगाया। खराब शुरुआत के बाद संभला साउथ अफ्रीका
निरंजन शाह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम की शुरुआत खराब रही और 53 रन पर ही 5 विकेट गिर गए। केशिले ने 15 और रिवाल्डो मूनसामी ने 10 रन बनाए। रुबिन हरमन, जॉर्डन हरमन और कप्तान मार्क्स एकरमैन खाता भी नहीं खोल सके। लोअर ऑर्डर में फिर डियान फोरेस्टर, डेलानो पोटजिटर और यॉर्न फॉर्च्यून ने फिफ्टी लगा दी। फोरेस्टर 77, पोटजिटर 90 और फॉर्च्यून 59 रन बनाकर आउट हुए और टीम को 300 के करीब पहुंचाया। आखिर में टियान वान वुरेन ने 16 रन बनाकर स्कोर 285 तक पहुंचा दिया। हर्षित-अर्शदीप को 2-2 विकेट
इंडिया-ए के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला। स्पिनर निशांत सिंधु और रियान पराग ने भी 1-1 विकेट लिया। मीडियम पेसर नीतीश रेड्डी को 1 विकेट मिला, वहीं विपराज निगम और तिलक वर्मा कोई विकेट नहीं ले सके। गायकवाड के शतक से जीता इंडिया-ए
बड़े टारगेट के सामने इंडिया-ए को ऋतुराज गायकवाड और अभिषेक शर्मा ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 64 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। अभिषेक 31 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद रियान पराग भी 8 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान तिलक वर्मा ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, वे 39 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड एक एंड पर टिक गए। उनके सामने विकेटकीपर ईशान किशन 17 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड ने शतक लगा दिया, लेकिन वे 117 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद नीतीश रेड्डी ने 37, निशांत सिंधु ने 29 और हर्षित राणा ने 6 रन बनाकर टीम को 49.3 ओवर में जीत दिला दी। दूसरा वनडे 16 नवंबर को
साउथ अफ्रीका-ए के लिए टियान वान वुरेन, यॉर्न फॉर्च्यून और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। जॉर्डन हरमन, डेलानो पोटजिटर और शेपो मोरेकी कोई विकेट नहीं ले सके। दूसरा वनडे 16 नवंबर को राजकोट में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here