28.6 C
Bhilai
Saturday, December 21, 2024

इंडिया टेस्ट में चौथी सबसे कामयाब टीम:पंत धोनी की बराबरी पर आए, बुमराह के 400 विकेट पूरे; चेन्नई टेस्ट के रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बन गई है। भारत ने ओवरऑल 179वां टेस्ट मैच जीत लिया है। सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ चौथे नंबर है। अब भारत के नाम हार से ज्यादा जीत हैं। ऐसा चार टीमें ही कर सकी हैं। रविवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया। रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बने। पहले टेस्ट के टॉप-11 रिकार्ड्स… चौथा दिन 1. भारत ने 179 मैच जीते, 178 हारे; 4 टीमों के नाम हार से ज्यादा जीत
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद भारत टेस्ट में की चौथी कामयाब टीम बन गई हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारत ने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीते हैं, साउथ अफ्रीका फिलहाल 179 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। 414 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है। 2. अश्विन 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच, द्रविड़-कुंबले के बराबर
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास हैं। उन्होंने 14 बार ये अवॉर्ड जीता है। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाने के साथ 6 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। अश्विन को 10वीं बार टेस्ट में ये अवॉर्ड मिला। 3. टेस्ट में भारत के लिए एक ही मैच में शतक और 5 विकेट
टेस्ट में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चौथीं बार किसी मैच में शतक और 5 विकेट लिया है। उनके बाद रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 2 बार ये कारनामा किया है। 4. सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल में वॉर्न के बराबर अश्विन
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी कर ली हैं। उनके अब टेस्ट क्रिकेट में 37 बार पांच विकेट हो गए हैं। तीसरा दिन 5. 2023 से भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
शुभमन गिल ने 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वां शतक लगा दिया। वह पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय हैं। उनके बाद विराट कोहली ने 8, रोहित शर्मा ने 7 और यशस्वी जायसवाल ने 4 शतक लगाए हैं। 6. पंत ने छठा टेस्ट शतक लगाया, धोनी की बराबरी की
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर में एमएस धोनी के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए। धोनी ने 90 टेस्ट में 6 शतक लगाए थे। पंत ने 34 टेस्ट में ही 6 शतक लगा दिए। 7. शुभमन के 100 इंटरनेशनल सिक्स पूरे
25 साल के शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सिक्स पूरे कर चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 सिक्स लगाकर छक्कों की सेंचुरी पूरी की। 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीयों में शुभमन चौथे नंबर पर पहुंचे। उनसे आगे सुरेश रैना, ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर हैं। 8. WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कीपर
2019 में शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में ऋषभ पंत 4 शतक लगा चुके हैं। इसी के साथ वह WTC में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर भी बन गए। उनके बाद बांग्लादेश के लिटन दास और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 3-3 सेंचुरी लगाई हैं। दूसरा दिन
9. भारतीय पेसर के 400 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 400+ विकेट लेने वाले छठे भारतीय पेसर बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 402 विकेट हो गए हैं। पहले नंबर पर 687 विकेट के साथ कपिल देव हैं। पहला दिन 10. बांग्लादेश के खिलाफ 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
अश्विन और जडेजा 7वें विकेट के लिए 195 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप कर चुके हैं। यह भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ 7वें विकेट या उससे नीचे सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों से पहले जहीर खान और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में ढाका के मैदान पर 10वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे। 11. चेन्नई में दूसरा शतक और पांचवीं बार पांच विकेट
टेस्ट के एक ही वेन्यू पर 2 शतक और 2 से ज्यादा बार 5-विकेट लेने वाले प्लेयर्स में अश्विन टॉप पर पहुंच गए। अश्विन के नाम चेन्नई में 2 सेंचुरी और 4 बार 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 5 ही प्लेयर्स एक वेन्यू पर 2 सेंचुरी और 2 बार 5 प्लस विकेट ले सके हैं। अश्विन के बाद इंग्लैंड के इयान बॉथम ने हेडिंग्ले में 2 शतक लगाने के साथ 3 बार 5-विकेट लिए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स हेडिंग्ले में, भारत के कपिल देव चेन्नई में और न्यूजीलैंड के क्रिस कैर्न्स ऑकलैंड में 2 शतक और 2 बार 5-विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles