इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 54 लोग घायल हो गए। यह धमाका उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में स्थित एक स्कूल परिसर के अंदर बनी मस्जिद में हुआ। घटना के बाद शहर के पुलिस प्रमुख असेप एदी सुहेरी ने बताया कि पुलिस धमाके के वजह की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को घटनास्थल के पास कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं, जिनमें हाथ से बनाए गए विस्फोटक उपकरण (IED) जैसे हिस्से, एक रिमोट कंट्रोल, और एयरसॉफ्ट व रिवॉल्वर जैसी बंदूकें शामिल हैं।
खबर अपडेट हो रही है…
