Madhya Pradesh Food: भारत का दिल कहे जाने वाले ‘मध्य प्रदेश’ की खूबसूरती सिर्फ खजुराहो के मंदिरों, पचमढ़ी की पहाड़ियों या कान्हा के जंगलों तक सीमित नहीं है। यहाँ की असली आत्मा बसती है यहाँ की तंग गलियों से उठने वाली उस खुशबू में, जो कढ़ाई में छनती जलेबियों और उबलते हुए पोहे से आती है।
