इंदौर-एदलाबाद हाईवे (Indore Khandwa Edlabad Highway) के बड़वाह से धनगढ़ तक के हिस्से का काम जून 2025 तक पूरा करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए हैं। इस हिस्से में 45 फीसद काम अभी भी बाकी है।