इंदौर ने नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के चौथे चरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमृत 2.0 इंदौर जलप्रदाय योजना के पैकेज-एक के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मकर संक्रांति को विकास और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताते हुए इंदौर की निरंतर प्रगति की सराहना की।
