करोड़ों रुपये मूल्य के अल्प्राजोलम पावडर की सप्लाई करने वाले ठेकेदार को नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने रोहतक के दवा कारोबारियों से पावडर खरीदने की बात स्वीकार की है। एजेंसी को संदेह है कि यह पावडर बांग्लादेश तक पहुंचाया जा रहा था। पुलिस अब तस्करों के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है।