टॉप न्यूज़ इंदौर में आरटीओ कर्मचारियों ने बुक की टैक्सी, ड्राइवर गाड़ी लेकर आया तो कर ली जब्त… जानिए इसका कारण By Krishna - June 26, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर में आरटीओ ने बिना परमिट और पंजीकरण के टैक्सी सेवाएं देने वाले निजी वाहन चालकों पर कार्रवाई की। टीम ने यात्री बनकर निजी कारों को बुक किया और जब्त कर लिया। आरटीओ ने बताया कि यह वाहन तय नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, इसलिए उनको जब्त किया गया।