विजयनगर,द्वारकापुरी,अन्नपूर्णा,खजराना और चंदननगर थानों में शिकायतें कर चुके है। मंगलवार को ही नंदलालपुरा के एक किन्नर ने अक्षय और पंकज पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी कि बुधवार शाम 24 किन्नरों ने एसिड गटक लिया। पंढरीनाथ टीआइ अजय राजौरिया के मुताबिक किन्नरों ने रुम बंद कर एसिड गटका है।