इंदौर में बिल्डर को नशीली गोलियां खिलाकर डेढ करोड़ रुपये के सोने और कैश की चोरी करने वाले नेपाली नौकर(Nepali Servant) की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को चमका देने के लिए वो कार शहर में इधर-उधर घुमाता रहा, फिर तेजाजी नगर थाने के सामने से ही कार निकालकर भाग गया।