टॉप न्यूज़ इंदौर में बंद हो गई थी टंकियों पर पानी की जांच, अब फिर शुरू करेंगे; मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया कबूल By Krishna - January 11, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कबूल किया है कि पहले नर्मदा के जल वितरण का एक प्रोटोकॉल था। हर टंकी पर पानी की जांच होती थी,जिसे बीच में बंद कर दिया गया था, वहीं अब एक बार फिर शहर की सभी 105 टंकियों की रोजाना जांच की जाएगी।