टॉप न्यूज़ इंदौर में सड़क के गड्ढे में स्कूटर गिरने से महिला कोमा में… पति पर ही केस दर्ज, जिम्मेदारों को छोड़ा By Krishna - September 22, 2024 0 176 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर में सड़क के गड्ढे की वजह से एक स्कूटर पर सवार पति-पत्नी और उनका बच्चा गिर गए। महिला को सिर में चोट लगी और वह कोमा में चली गई। इधर पुलिस ने पति की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।