Indore News: इंदौर शहर के एम वाय अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यहां एक मजदूर दूसरी मंजिल से पैर फिसलने से खड़े लोहे के सरियों पर गिर गया। गिरते ही एक कॉलम के तीन सरिये उसके पेट में आर-पार हो गए। हालांकि डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है।
