टॉप न्यूज़ इंदौर में 17 साल से एक जिले में जमे थे ‘साहब’, विधायक की चिट्ठी से 33 पकड़े, पुलिस मुख्यालय ने लिया संज्ञान By Krishna - December 3, 2025 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Indore News: इंदौर में सालों से एक ही जिले में जमे कई आईपीएस अधिकारी तबादले की जद में आ गए हैं। विधायक चौधरी सुजीत मेरसिंह की चिट्ठी के बाद 33 पुलिस अधिकारियों की सूची बनाई गई है। इसमें कुछेक ऐसे हैं, जो 17 साल से अधिक समय से इंदौर में ही जमे है।