शहर में नर्मदा व बोरिंग के पेयजल की जांच के लिए मूसाखेड़ी में दो सरकारी लैब है। नियमानुसार 10 हजार की आबादी में एक पानी के नमूने लेकर जांच किया जाना चाहिए। इंदौर की यदि 30 लाख की आबादी माने तो प्रतिदिन 300 पानी के नमूने लेकर उसकी जांच लैब में होनी चाहिए।
