टॉप न्यूज़ इंस्टाग्राम पर रील देखकर जाली नोट खरीदे, इंजीनियरिंग के चार छात्र गिरफ्तार By Krishna - December 12, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp एडीसीपी के अनुसार चारों ही इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ जाब भी करते हैं। पूछताछ में बताया इंस्टाग्राम पर रील देखी थी। उसमें जाली नोट का वीडियो भी था। अकाउंट पर दिए नंबर पर काल लगाकर 5 हजार रुपये के असली नोट के बदले 20 हजार के जाली नोट की डील हुई।