29.3 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

इजराइली हमलों से लेबनान में 2 हजार लोगों की मौत:10 हजार से ज्यादा घायल हुए; नेतन्याहू ने बाइडेन से फोन पर बात की

लेबनान में इजराइली हमलों में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 हजार से ज्यादा घायल हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी शेयर की है। इजराइल टाइम्स की खबर के मुताबिक इजराइल ने पिछले 10 दिनों में लेबनान पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी कल इजराइल पर कई रॉकेट दागे। इजराइल के किरयत शमोना इलाके पर हुए रॉकेट हमले में 2 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है, जिनकी उम्र 40 साल के लगभग थी। IDF के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस इलाके में लगभग 20 रॉकेट दागे थे। वहीं कल शाम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की। ये बातचीत करीब 50 मिनट तक चली। अगस्त के बाद पहली बार नेतन्याहू और बाइडेन की बीच बात हुई है। सऊदी क्राउन प्रिंस से मिले ईरानी विदेश मंत्री ईरान पर इजराइली हमले की आशंका के बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। ये मुलाकात बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई। सऊदी अरब के स्टेट मीडिया के मुताबिक इस बैठक के दौरान दोनों ने मिडिल-ईस्ट में बने हालातों पर चर्चा की है। इस यात्रा से पहले ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अराक्ची अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और लेबनान और गाजा में युद्ध विराम को लेकर चर्चा करेंगे। सऊदी अरब और ईरान के पिछले कई सालों से संबंध खराब चल रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ईरान ने अरब देशों को अपने खिलाफ हमलों में सैन्य ठिकानों के इस्तेमाल की अनुमति देने को लेकर चेतावनी दी थी। इजराइली रक्षा मंत्री बोले- ईरान पर सटीक हमला होगा इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार एक बयान में कहा कि इजराइल, ईरान पर घातक, सटीक हमला करेगा। ये हमला सरप्राइजिंग (चौकाने वाला) होगा। गैलेंट ने कहा कि ईरान के समझ नहीं आएगा कि उसके साथ क्या हुआ। दरअसल, 1 अक्टूबर को देर रात ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में 2 इजराइली नागरिक घायल भी हुए थे। हमले के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा था कि ईरान को इस हमले का नतीजा भुगतना होगा। हमारे पास प्लान है और हम अपनी मर्जी के मुताबिक समय और स्थान तय करके कार्रवाई करेंगे। हमले के बाद ईरान ने कहा था कि ये नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है। दरअसल, 27 सितंबर को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था। 39 ईरानी सांसदों ने परमाणु हथियार बनाने की मांग की ईरान में 39 सांसदों ने देश की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को पत्र लिखकर न्यूक्लियर हथियार बनाने की मांग की है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा गया है कि ईरान के रक्षा सिद्धांतों में बदलाव की जरूरत है। पत्र लिखने वाले सांसदों में से एक अखलाघी ने कहा कि आज दुनिया में एक भी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, यूरोपीय देश या फिर अमेरिका के पास इतनी ताकत नहीं है जो इजराइल को रोक सकें। वे जो भी अपराध करना चाहते हैं, वे कर रहे हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने दो दशक पहले एक धार्मिक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि न्यूक्लियर हथियार रखना इस्लाम के खिलाफ है। हालांकि इसके बाद से ईरान में कई बार न्यूक्लियर हथियार बनाने की मांग की जाती रही है। ——————————————————– इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिजबुल्लाह ने पहली बार सीजफायर की मांग की:गाजा में जंग रोकने की शर्त भी नहीं रखी; इजराइली सैनिकों ने साउथ लेबनान में झंडा फहराया लेबनान में इजराइली हमलों के बीच हिजबुल्लाह ने सीजफायर की मांग की है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सीजफायर का समर्थन किया है और गाजा में जंग को रोकने की शर्त नहीं रखी है। हिजबुल्लाह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास का साथ देते हुए इजराइल पर हवाई हमला शुरू किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles