30 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

इजराइल का दावा- वेस्ट बैंक में 50 फिलिस्तीनी आतंकी मारे:100 से ज्यादा गिरफ्तार किए; 40 हजार हथियार भी जब्त

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने रविवार को दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन) में पिछले दो हफ्तों में सैन्य अभियान के दौरान 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने इन आतंकियों में से 35 को जेनिन, तुलकारेम और तामुन इलाकों में मारा है, जबकि 15 ड्रोन हमलों में मारे गए हैं। IDF के इन हमलों का आम नागरिक भी शिकार बने हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। IDF ने अपनी गलती कबूली भी है। इजराइल ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 40 हजार से ज्यादा हथियार बरामद किए। 80 से ज्यादा विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया है। इजराइल ने इसे ऑपरेशन आयरन वॉल नाम दिया है। इसे 21 जनवरी को शुरू किया गया था, जो अगले कई हफ्तों तक चलेगा। नेतन्याहू बोले- हम मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल सकते हैं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, हम मिडिल ईस्ट का नक्शा फिर से बदल सकते हैं। हमने जंग के दौरान लिए फैसलों से यहां की तस्वीर पहले ही बदल दी है। हमारे सैनिक की बहादुरी और हमारे फैसले यहां नक्शे को फिर से बना रहे हैं। नेतन्याहू X पर लिखा, मैं वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक के लिए रवाना हो रहा हूं। यह राष्ट्रपति ट्रम्प की विदेशी नेता के साथ पहली बैठक होगी, जो हमारे व्यक्तिगत संबंधों और इजराइल-अमेरिका गठबंधन की मजबूती को साबित करता है। हमास की कैद से इजराइल के 13 बंधक रिहा हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार, 1 फरवरी को इजराइल के 3 बंधक यार्डेन बिबास (35), ओफर काल्डेरोन (54) और कीथ सीगल (65) को रिहा किया। BBC के मुताबिक इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया। उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से इजराइल लाया गया। बदले में इजराइल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। अब तक हमास ने 13 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। इजराइल-हमास के बंधकों की अदला-बदली के लिए 19 जनवरी को सीजफायर लागू हुआ था। बंधकों को रिहाई से जुड़ी खबर यहां पढ़ें… ———————- इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नेतन्याहू ने ऐयाल जामिर को सेना प्रमुख बनाया:6 मार्च को पद संभालेंगे; सेना से मेजर जनरल के तौर पर रिटायर्ड हुए थे इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के चीफ ऑफ स्टॉफ के लिए रिटायर्ड मेजर जनरल ऐयाल जामिर ​​​​​​को चुना है। ​​​ऐयाल जामिर लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी की जगह लेंगे। जामिर IDF के 24वें बन गए हैं, वे 6 मार्च को पद संभालेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles