इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। हिजबुल्लाह ने करीब 20 घंटे बाद इसकी पुष्टि की है। IDF ने 27 सितंबर को रात करीब साढ़े 9 बजे लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया था। तब नसरल्लाह भी यहीं मौजूद था। यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, हमले में 80 टन बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इजराइली सेना ने नसरल्लाह की मौत का दावा किया। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले की इजाजत दी थी। अटैक के बाद इजराइली PM ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं। नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।