अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने दावा किया कि EVM से चुनावों में धांधली की जाती है। अमेरिकी न्यूज एजेंसी ABC की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने कहा कि चुनाव बैलट पेपर से कराए जाने चाहिए। मस्क ने डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों की एफिशिएंसी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि फिलाडेल्फिया और एरिजोना के अलावा इन मशीनों का उपयोग और कहीं नहीं किया जाता। इन दोनों ही जगह पर रिपब्लिकन पार्टी की हार हुई। यह अजीब इत्तफाक है। मस्क ने कहा कि कंप्यूटर प्रोग्राम को हैक करना आसान है इसलिए इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मशीन बनाने वाली कंपनी ने आरोपों को गलत बताया मस्क के आरोप को वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन ने गलत बताया है। कम्पनी के प्रवक्ता ने कहा कि डोमिनियन फिलाडेल्फिया राज्य में सर्विसेज नहीं देती है। साथ ही हमारा वोटिंग सिस्टम वोटर को बैलेट पेपर पर उसका दिया वोट कन्फर्म करवाता है। इसके अलावा हमने कई बार मशीन के वोट और बैलेट पेपर के वोट काउंट को मिलाकर ऑडिट किया है। इससे यह साबित होता है कि हमारी मशीन सही रिजल्ट देती है। चुनाव में केवल 15 दिन बचे हैं
अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीवार डोनाल्ड ट्रम्प तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं।
इलॉन मस्क इन चुनावों में खुलकर ट्रंप के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। मस्क ने ट्रंप की पार्टी की पॉलिटिकल एक्शन कमिटी को 75 मिलियन डॉलर (लगभग 630 करोड़ रुपए) का फंड भी दिया है। इसी के साथ मस्क 2024 चुनाव में सबसे ज्यादा फंड देने वाले बिजनेसमैन भी बन गए हैं। ………………………………………………………………. अमेरिकी चुनाव से जुडी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प का वादा-बिजली बिल आधा करेंगे: केजरीवाल बोले- फ्री की रेवड़ी US पहुंची; ओबामा का ट्रम्प पर तंज- बच्चों का डायपर भी नहीं बदला होगा ट्रम्प ने आज अपने एक भाषण में वोटर्स से वादा किया कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो पर्यावरण से जुड़े नियमों में बदलाव कर बिजली का उत्पादन दोगुना कर देंगे। इससे बिजली बिल की लागत आधी हो जाएगी। इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उनका बिजली बिल कम करने का आइडिया अब अमेरिका के चुनावों तक पहुंच गया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘फ्री की रेवड़ी’ US पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ें…