टॉप न्यूज़ इस मौत के लिए जिम्मेदार कौन? पाइप लाइन के लिए खुदे गड्ढे में फंसकर 90 साल के बुजुर्ग पर पलटा गिट्टी से भरा डंपर By Krishna - December 20, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ग्वालियर में घर के बाहर धूप में बैठे 90 वर्षीय बुजुर्ग पर गिट्टी से भरा डंपर का पटल गया। डंपर का पिछला पहिया सड़क में खुदे हुए गड्ढे में धंसा और डंपर बुजुर्ग के ऊपर पलट गया। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी।