उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न:36 घंटों के निर्जला व्रत की उपासना पूरी; छत्तीसगढ़ के घाटों पर गूंजे भक्ति गीत

0
24

देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पर्व के चौथे और समापन के दिन व्रतियां सूर्योदय होने से पहले ही घाट और तालाबों में एकत्र हो गई हैं। सभी उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना कर रही हैं। व्रतियों ने एक दूसरे को छठी मैया का प्रसाद खिलाकर व्रत की उपासना पूरी कीं। सूर्य देवता और छठी मैया के पूजन के लिए श्रद्धालुओं ने गन्ने और फल चढ़ाए और उत्तर भारत में प्रचलित खास व्यंजन ठेकुआ भी अर्पित किया। आयोजन में शामिल होने बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक घाट में नजर आए। सुबह से प्रसाद लेने लोगो की भीड़ पूजन में शामिल होने और प्रसाद पाने सुबह से घाटों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। रायपुर के महादेव घाट पर महिलाएं कमर भर पानी में घंटों खड़ीं रहकर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहीं हैं। बिलासपुर के अरपा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद है। सूर्योदय होने पर अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारायण कर रही हैं। घाटों पर छठी मैया के भजन गूंज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here