टॉप न्यूज़ उज्जैन में बाइक चुराकर भाग रहे थे चोर, पेट्रोल खत्म हो गया… आगे जो किया वो हैरान करने वाला By Krishna - January 25, 2025 0 25 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन में तीन चोरों ने एक घर के आंगन से बाइक चुरा ली। जांच में पता चला कि बदमाशों ने पहले सुदामा नगर से भी एक बाइक चोरी की थी, लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर उसे छोड़ दिया और दूसरी बाइक चुरा ली। अब पुलिस सीसीटीवी के जरिए इन तीनों की तलाश में लगी है।