टॉप न्यूज़ उज्जैन में साइन बोर्ड से टकराया बाइक सवार इंजीनियर, गला कटने से मौत By - December 10, 2024 0 55 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन में बड़नगर रोड पर बाइक सवार इंजीनियर गोविंद धाकड़ की साइन बोर्ड से टकराकर मौत हो गई। ठेकेदार की लापरवाही से साइन बोर्ड सड़क पर रखा गया था। पुलिस ने केस दर्ज किया, और स्वजन ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की। यह दुर्घटना सोमवार रात हुई थी।