उदयपुर में होगी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी!:एक्ट्रेस ने शुरू की वेन्यू की तलाश, अगले साल हो सकती है शादी

0
6

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले खबरें आई थीं कि दोनों सगाई कर चुके हैं और फरवरी में शादी करेंगे। अब कहा जा रहा है कि उनकी शादी उदयपुर में होगी। इसी वजह से रश्मिका उदयपुर गईं ताकि सही जगह चुन सकें। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रश्मिका हाल ही में उदयपुर पहुंचीं और उन्होंने शादी के लिए संभावित स्थलों का दौरा किया। वह तीन दिन शहर में रहीं और यहां के विभिन्न वेन्यू और जगहों का पूरी तरह निरीक्षण किया। हालांकि, उन्होंने कोई वेन्यू बुक किया या नहीं, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच इंडिया टुडे में भी दावा किया गया था कि विजय के एक करीबी सूत्र ने बताया कि कपल वाकई अगले साल शादी करने कर रहा है। दोनों साउथ इंडियन और राजस्थानी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। परिवार की मौजूदगी में हुई थी सगाई गौरतलब है कि हाल ही में एम9 न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। यह सगाई दोनों परिवारों और कलाकारों के केवल करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। सगाई के बाद कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों अपनी-अपनी इंगेजमेंट रिंग्स दिखाते हुए नजर आए हैं। विजय और रश्मिका लंबे समय से एक-दूसरे के करीब हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया और न ही सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात की। रश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘अंजनी पुत्रा’ और ‘चमक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। 2018 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘चालो’ से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जो हिट रही। उसी साल आई ‘गीता गोविंदम’ ने उन्हें बड़ी पहचान मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here