टॉप न्यूज़ उधार चुकाने के बहाने बुलाकर बहनोई ने साले का काटा गला, हालत नाजुक, दो पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज By Krishna - December 20, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Morena News: उधार के रुपये देने के बहाने एकांत में बुलाकर एक युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना कैलारस कस्बे की है। घायल और आरोपित रिश्ते में साले-बहनोई लगते हैं। पुलिस ने बहनोई व उसके साथी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।