37.6 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

ऋतिक ने एक्स वाइफ सुजैन की तारीफ में लिखा पोस्ट:20 साल पुराने सपनों को किया याद, कहा- ‘मुझे आप पर गर्व है’

ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और समय-समय इस बात को प्रूव भी करते हैं। हाल ही में सुजैन खान ने हैदराबाद में अपना नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इस खास मौके पर ऋतिक ने उन्होंने बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर नोट शेयर किया है। सुजैन ने बतौर इंटीरियर डिजाइनर अपने करियर में एक नई उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने चारकोल प्रोजेक्ट को एक्सपैंड करते हुए हैदराबाद में एक नया स्टोर खोला है। इस मौके पर ऋतिक ने एक वीडियो रील पोस्ट की है, जिसमें नए स्टोर और दीवारों पर सुजैन की बनाई गई शानदार सजावट को दिखाया गया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखे लंबे नोट में उनकी उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ की है। वो लिखते हैं, ‘सपने हकीकत में। तुम पर बहुत गर्व है सुजैन। मुझे याद है 20 साल पहले यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट था, जिसके बारे में आप सपने देखती थीं। आज जब आप हैदराबाद में अपना दूसरा चारकोल प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही हैं तो मैं उस छोटी लड़की की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं, जिसने इतने साल पहले सपने देखने की हिम्मत की। आपकी कड़ी मेहनत तो दिखती ही है, लेकिन सबसे ज़्यादा आपका यूनिक टैलेंट दिखता है! वाकई वर्ल्डक्लास। हैदराबाद चारकोल स्टोर में डिजाइन, प्रेजेंटेशन और विजन देखकर मैं दंग रह गया। इस विज़न को साझा करने वाले सभी पार्टनर्स को बहुत-बहुत बधाई! आप सभी को और अधिक सफलता मिले।’ रील में शामिल एक तस्वीर में ऋतिक, सुजैन और बेटे रिहान के साथ कई अन्य दोस्त साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऋतिक और सुज़ैन ने लंबे कोर्टशिप के बाद साल 2000 में शादी कर ली थी। दोनों के दो बेटे हैं। शादी के 17 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। अब ऋतिक सबा आज़ाद के साथ रिश्ते में हैं तो सुज़ैन अर्सलान गोनी के साथ। अक्सर चारों साथ में पार्टी करते नजर आते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles