बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी मॉडल पत्नी लिन लैशराम की प्रेग्नेंसी अनाउंस की। उसके बाद से रोहतक के गांव जसिया में जश्न सरीखा माहौल है। गांव में रणदीप के चाचा मुलतान हुड्डा का परिवार रहता है। इसी साल अप्रैल में रणदीप अपनी फिल्म जाट के रिलीज होने के बाद गांव आए थे। इस दौरान अपना पुश्तैनी मकान देखा था और चाचा के घर दाल-चूरमा, आलू की चटनी व लस्सी का स्वाद लिया। सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा के मुताबिक गांव में रणदीप का करीब 65 साल पुराना पुश्तैनी मकान है। रणदीप ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर की मॉडल एवं अभिनेत्री लिन लैशराम के साथ शादी की। शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर ही रणदीप ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की है। जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा। जिसका हिंदी में मतलब है- (दो साल का प्यार, रोमांच भरे कई पल… और अब एक नन्हा मेहमान आने वाला है।) पोस्ट में रणदीप और लिन एक-दूसरे का हाथ थामे अलाव के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में सर्द मौसम की गर्माहट और दोनों के बीच की सहज कैमिस्ट्री साफ झलक रही है। उन्होंने कैप्शन में तीन खास इमोजी भी जोड़े—बाघ इमोजी, जो शक्ति, साहस और आकर्षण का प्रतीक है। लाल दिल, जो प्यार और स्नेह को दर्शाता है। इनफिनिटी (∞) इमोजी, जो अनंत और हमेशा के लिए का संकेत देता है। जसिया के मंदीप ने बताया कि रणदीप हुड्डा रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं। चाची लिन के जल्द मां बनने की सूचना से पूरा परिवार व गांव वाले खुश हैं। रणदीप को फोन पर बधाई का मैसेज भेजा है। जैसे ही बच्चा होने की खुशी मिलेगी, गांव में थाली बजेगी। अब जानिए, जसिया से बॉलीवुड तक का सफर कैसे तय किया… नाटक की रिहर्सल के दौरान निर्देशक की नजर पड़ी
मॉनसून वेडिंग से बॉलीवुड में एंट्री’टू टीच हिज ओन’ नाटक की रिहर्सल के दौरान निर्देशक मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म में काम का प्रस्ताव मिला। साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मॉनसून वेडिंग से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती वर्षों में थिएटर और विज्ञापनों के सहारे खुद को स्थापित करने के बाद उन्होंने 2010 में आई फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई से बड़ा मुकाम हासिल किया। इसके बाद साहेब, बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, हाईवे, सरबजीत, किक, सुल्तान जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। नेटफ्लिक्स की फिल्म एक्सट्रैक्शन और सीरीज CAT में उनके अभिनय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई। अभिनय के साथ-साथ वे पेशेवर स्तर पर घुड़सवारी और पोलो से भी जुड़े रहे हैं। यहां पढ़िए, रणदीप हुड्डा की एक्ट्रेस पत्नी के बारे में… सरपंच ने कहा-गांव में खुशी मनाने की तैयारी
गांव के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि रणदीप हुड्डा द्वारा पत्नी लिन के गर्भवती होने की बात अनाउंस करने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण व परिवार के लोग यही आशा करते हैं कि रणदीप के घर जल्द किलकारियां गूंजे और मां व बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। रणदीप हुड्डा से गांव वालों को उम्मीद है कि वह गांव व समाज के लिए आगे आकर कुछ करें और अपने गांव के विकास में भी योगदान दें।
