एक्टर शरद कपूर पर यौन शोषण का केस:पीड़िता का आरोप- काम के बहाने घर बुलाया, फिर उसके साथ बेडरूम में छेड़छाड़ की

0
40

एक्टर शरद कपूर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि शरद कपूर ने उसे काम के बहाने अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, शरद कपूर ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। IANS के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि उसकी शारद कपूर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, फिर उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। शारद ने उसे बताया कि वह शूटिंग के बारे में बात करना चाहता है। इसके बाद शारद ने उसे खार में अपने ऑफिस आने के लिए लोकेशन भेजी। लेकिन जब वह वहां पहुंची, तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं, बल्कि शारद का घर था। पीड़िता के अनुसार, जब वह शरद कपूर के घर की तीसरी मंजिल पर पहुंची, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और शरद ने अंदर से आवाज देकर उसे अपने बेडरूम में आने को कहा। शाम को शरद ने महिला को व्हाट्सएप पर गाली-गलौज के मैसेज भेजे। पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपने एक दोस्त को बताया, जिसने फिर खार पुलिस स्टेशन जाकर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में शरद कपूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या बल प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), और 79 (महिला की इज्जत का अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं शरद कपूर
शरद कपूर जोश, एलओसी कारगिल और लक्ष्य जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here