एक्टर- सिंगर ऋषभ टंडन का निधन:दिवाली मनाने घर गए थे, हार्ट अटैक से हुई मौत, सारा खान से शादी की खबरों से चर्चा में रहे थे

0
4

एक्टर, सिंगर और कंपोजर ऋषभ टंडन का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है। ऋषभ के परिवार ने इस दुखद समय में प्राइवेसी की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ टंडन अपनी पत्नी ओलेस्या के साथ मुंबई में रहते थे। ओलेस्या उज्बेकिस्तानी हैं। वो दिवाली के खास मौके पर परिवार के साथ जश्न मनाने दिल्ली गए थे, जहां आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली में होगा। ऋषभ ने 10 अक्टूबर को पत्नी ओलेस्या के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। पत्नी ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर की थी। इसके एक दिन बाद यानी 11 अक्टूबर को ऋषभ टंडन ने करवा चौथ की तस्वीरें अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की थीं। इंडिया टुडे से बातचीत में ऋषभ टंडन के परिवार ने इस दुख की घड़ी में प्राइवेसी दिए जाने की मांग की है। ऋषभ टंडन म्यूजिक इंडस्ट्री में फकीर नाम से पॉपुलर थे। उनके ज्यादातर गानों के टाइटल में फकीर शब्द इस्तेमाल होता था, जैसे फकीर की जुबानी, फकीरन, इश्क फकीराना। सारा खान से शादी की खबरों से सुर्खियों में रहे, एक्ट्रेस ने दी थी सफाई एक समय में एक्टर ऋषभ का नाम सारा खान से जोड़ा गया था। इसी समय उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें ऋषभ के साथ पोज करती हुईं सारा सिंदूर लगाए हुए नजर आईं। तभी से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में आ गईं, जिसके बाद सारा ने इस पर सफाई देते हुए बताया था कि सिंदूर की तस्वीरें उनके सेट की थीं। एक्ट्रेस ने डेली भास्कर डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा था, उस दिन मैं फोटोशूट से लौटी थी। मैंने कपड़े बदल लिए थे, लेकिन दुर्भाग्य से मैं सिंदूर हटाना भूल गई, जो मैंने फोटोशूट के लिए लगाया था। मैंने और ऋषभ ने तस्वीर क्लिक की और हमने ध्यान नहीं दिया कि सिंदूर मेरे माथे पर लगा हुआ है। मैं दुबई में थी, जब मुझे मेरी शादी की खबर से जुड़े कॉल्स आने लगे। ये वाकई बहुत शॉकिंग है। शादी की खबरें सामने आने के कुछ समय बाद ही सारा खान ने ऋषभ टंडन से ब्रेकअप कर लिया था। बता दें कि ऋषभ ने टी-सीरीज के म्यूजिक एलबम फिर से वही से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ये आशिकी, चांद तू, धू धू कर के जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here