मध्य प्रदेश के जबलपुर में उखरी तिराहे पर हिट एंड रन जैसा मामला हुआ है। रात दस बजे दंपती सौरभ अग्रवाल व पत्नी सुरभि अग्रवाल तीन साल के बच्चे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोर से टक्कर मार दी।