34.8 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्‌टी ने संगम में डुबकी लगाई:मास्क पहनकर महाकुंभ पहुंचीं, बोलीं- अचानक प्लान बना और आ गई; शेयर कीं तस्वीरें

साउथ मूवी ‘KGF’ में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनी एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी महाकुंभ पहुंचीं। नाव की सवार की और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने आज बुधवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इसके फोटो वीडियो शेयर किए। मास्क पहनकर वह संगम पर मौज-मस्ती करती दिखीं। फैंस उन्हें पहचान न सके। श्रीनिधि शेट्टी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह पीठ पर बैग टांगे हैं और चेहरे को मास्क से छिपाया है। तस्वीरों में वो कहीं टेंट में आराम फरमाती दिख रही हैं तो कहीं नाव पर बैठकर गंगा का लुत्फ उठा रही हैं। अचानक प्लान बना और आ गई
श्रीनिधि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ऐसा लगता है जैसे प्रयाग ने मुझे बुलाया है। क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था। अचानक प्लान बना और आ गई। मैं काम में व्यस्त थी और फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने अपनी फ्लाइट बुक की, ठहरने के लिए जगह ली और एक बैकपैक लिया और मैं यहां आ पहुंची। पिता के साथ महाकुंभ पहुंचीं
श्रीनिधि पिता के साथ महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने संगम पर पिता के साथ की कई सेल्फी भी शेयर कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- लाखों लोगों के बीच रास्ते खोज रही हूं। मेरे पिताजी खुशी-खुशी मेरी सभी योजनाओं में शामिल हो गए। यह महाकुंभ वास्तव में कई जन्मों में एक बार हो रहा है। इसलिए खुद से कोई सवाल नहीं पूछा। एक अनुभव और एक ऐसी याद जो जीवनभर के लिए यादगर हो गई। ध्यान में लीन दिखीं श्रीनिधि
श्रीनिधि नाव पर सवार हुईं और संगम पहुंची। गंगा में नाव की सवारी का लुत्फ उठाते दिखीं। संगम पर लाखों लोगों की भीड़ में उन्हें मां गंगा और सूर्य का ध्यान किया। फिर मास्क पहनकर डुबकी लगाई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऐसी चीजें जो आप कभी नहीं सोचते हैं, आपके साथ घटित होती हैं। हमेशा की तरह, मेरा दिल सभी दिव्य कृपा और आशीर्वाद के लिए प्यार और कृतज्ञता से भर गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles