एक साल बाद मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी:मप्र से मैच के दूसरे दिन 4 विकेट झटके; टीम 167 रन पर ऑलआउट

0
121

करीब एक साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश के 4 विकेट चटका दिए हैं। इससे उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की टीम पहली पारी में 167 रन पर ऑलआउट हो गई है। मोहम्मद शमी ने 19 ओवर की गेंदबाजी में 4 मेडन सहित 54 रन देकर 4 विकेट झटके। एक दिन पहले शमी को कोई विकेट नहीं मिला था। मध्यप्रदेश की ओर से सुभ्रांशु सेनापति ने 47 और रजत पाटीदार ने 41 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। मुकाबले में बंगाल की टीम पहली पारी में 228 रन पर ऑलआउट हुई थी। BGT के लिहाज से शमी की वापसी अहम
मोहम्मद शमी की वापसी ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिहाज से अहम है। वहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ऐसे में शमी अपनी फिटनेस साबित करने के लिए यह मुकाबला खेल रहे हैं। अगर शमी अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित कर लेते हैं। तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया जा सकता है। एक दिन पहले भास्कर के सूत्रों ने बताया था कि उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रणजी खेलने को कहा था। 19 नवंबर को खेला था आखिरी मैच
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। शमी ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड जाकर अपनी एंकल की सर्जरी कराई थी। उन्होंने पिछले कई महीने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन किया। वह इंडिया की ओर से 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। शमी के नाम 229 टेस्ट विकेट हैं। भारत को 2014-15 से हरा नहीं सका ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पिछली 4 सीरीज से हरा नहीं पाई है। टीम को पिछली जीत 2014-15 के सीजन में मिली थी। तब स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-0 से हराया था। उसके बाद की चारों सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली। ———————————————— मोहम्मद शमी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल सकते हैं शमी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं। भास्कर के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 34 साल के तेज गेंदबाज को मध्यप्रदेश के खिलाफ 13 नवंबर से इंदौर में होने जा रहे बंगाल के रणजी मैच में खेलने को कहा है। इतना ही नहीं, इस मुकाबले में शमी की फिटनेस को परखने के लिए एक चयनकर्ता को भी भेजा है। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here