34.5 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

एचएस प्रणय ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर:भारतीय शटलर को फ्रांस के खिलाड़ी ने हराया, लक्ष्य सेन का मुकाबला जारी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। जबकि लक्ष्य सेन का मुकाबला जारी है। मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले ही दिन मेंस सिंगल्स में 32 साल के प्रणय का सामना फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हुआ। 53 मिनट चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-17 प्लेयर पोपोव ने 19-21, 16-21 की जीत हासिल की। बढ़त बनाने के बाद पिछड़े प्रणय
दुनिया के 29वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। वे पहले 6-1 से आगे थे, एक समय पहले गेम का स्कोर 15-12 हो गया, लेकिन पोवोव के दबाव के आगे पिछड़ गए। पोपोव ने 16-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ 19-18 की बढ़त बनाई और फिर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में पोपोव अधिक आत्मविश्वास में दिखे। उन्होंने 5-3 की बढ़त बनाई और फिर स्कोर 13-9 किया। प्रणय ने वापसी करते हुए 13-13 के स्कोर पर बबरारी हासिल कर लिया लेकिन फ्रांस के खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया। 125 साल पुराना है टूर्नामेंट का इतिहास
125 साल पुराने इस टूर्नामेंट में भारत को पिछले 23 साल से खिताब का इंतजार है। आखिरी टाइटल फुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था। गोपीचंद से पहले प्रकाश पादुकोण ने साल 1980 में पहली बार जीता था। हालांकि पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत 1899 में हुई थी। तब से अब तक बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) इसका आयोजन करा रहा है। ———————————– टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पर डे-नाइट मैच होगा दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट प्लेइंग नेशन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के 150 साल पूरा होने पर खेले जाने वाला मैच डे-नाइट होगा। यह एकमात्र टेस्ट 11 से 15 मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles