भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन आज से एडिलेड में खेला जाएगा। खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए, टीम अब भी 94 रन से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया से नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को कैच आउट कराया। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। पहले दिन नीतीश रेड्डी ने 2 छक्के लगाए एडिलेड ओवल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बगैर मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हो गए। केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाकर टीम को संभाला। विराट कोहली 7 और रोहित शर्मा 3 ही रन बना सके। नीतीश रेड्डी ने आखिर में 2 छक्के लगाकर 42 रन बनाए और स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। पढ़ें पहले दिन के अपडेट्स… रोहित से छूटा मैकस्वीनी का कैच
दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत से नाथन मैकस्वीनी का कैच छूट गया। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर मैकस्वीनी के बैट का बाहरी किनारा लगा, बॉल विकेट के पीछे गई। जहां रोहित और पंत ने कैच लेने के कोशिश की, लेकिन गेंद दोनों के हाथ से छूट गई। पढ़ें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स…