चुनाव आयोग ने एसआईआर के दूसरे चरण का एलान किया है, जिसमें 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण होगा। इसके लिए वोटर को कुछ दस्तावेज बीएलओ को दिखाने होंगे, जिनकी सूची जारी की गई है। अगर दस्तावेज नहीं दिखाए गए, तो मतदाता सूची में नाम आने में दिक्कत हो सकती है। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
