टॉप न्यूज़ एमपी वालों के लिए खुशखबरी… इटारसी-भोपाल-बीना सेक्शन में चौथी रेल लाइन को मंजूरी, जानें कब तक बनकर होगी तैयार By Krishna - October 8, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इटारसी-भोपाल-बीना सेक्शन में चौथी रेल लाइन बिछाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी मिल गई है। यह परियोजना लगभग 237 किलोमीटर लंबी है और इसे अगले चार वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी कुल लागत 4,329 करोड़ रुपये होगी।