एशिया कप के 8वें मैच में आज श्रीलंका का सामना हॉन्ग कॉन्ग से होगा। मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं भिड़ी थीं। ऐसे में यह दोनों टीमों के बीच किसी भी फॉर्मेट में पहला मैच होगा। हॉन्ग कॉन्ग को टूर्नामेंट इतिहास में भी पहली ही जीत की तलाश है। श्रीलंका ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। हॉन्ग कॉन्ग के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने दो मुकाबले खेले और दोनों गंवा दिए। पहले मैच में टीम को अफगानिस्तान और दूसरे में बांग्लादेश ने हरा दिया।