एशेज के दूसरे दिन डे-नाइट टेस्ट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बने। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट पर 378 रन बना लिए और इंग्लैंड पर 44 रन की बढ़त हासिल कर ली। टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, जिनमें जैक वेदरलैंड 72 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। इससे पहले इंग्लैंड ने 325/9 से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन टीम सिर्फ 9 रन और जोड़ सकी। आखिरी विकेट जोफ्रा आर्चर के रूप में गिरा और इंग्लैंड की पारी 334 रन पर खत्म हुई। जो रूट 138* बनाकर नॉट आउट रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ट्रैविस हेड और जेक वेदरलैंड ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। हेड 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। ब्रायडन कार्स की गेंद पर गस एटकिंसन ने उनका कैच पकड़ा। वेदरलैंड की तेज फिफ्टी
हेड से ज्यादा ओपनिंग पार्टनर जेक वेदरलैंड ने तारीफ बटोरी। उन्होंने 78 गेंदों पर 72 रन बनाए और सिर्फ 45 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। यह गाबा में पिछले 10 साल का सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है। वेदरलैंड को जोफ्रा आर्चर ने LBW आउट किया। लाबुशेन-स्मिथ ने बढ़त दिलाई
वेदरलैंड के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 50 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा। लाबुशेन ने 67 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वे डे-नाइट टेस्ट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। स्मिथ ने भी अर्धशतक बनाया और 61 रन पर ब्रायडन कार्स की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच विल जैक्स ने एक हाथ से शानदार डाइव लगाकर पकड़ा। उसी ओवर में कैमरून ग्रीन भी शॉर्ट गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने इंग्लिस को बोल्ड कर इंग्लैंड को एक और सफलता दिलाई। इंग्लैंड की फील्डिंग ने बिगाड़ी मेहनत
इंग्लैंड की गेंदबाजी पूरे दिन लय में नहीं दिखी। लाइन-लेंथ बिगड़ी रही और फील्डिंग भी बहुत खराब रही। विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने हेड का आसान कैच टपका दिया। दिन भर में इंग्लैंड ने कुल 5 कैच छोड़े, जिससे दबाव बनाने का हर मौका गंवाती रही। हालांकि कुछ समय ऐसा लगा कि इंग्लैंड मैच में वापसी कर सकता है, लेकिन फिर लगातार गलतियां होती रहीं। इसी दौरान एलेक्स कैरी और माइकल नेसर ने नाबाद 49 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति फिर से मजबूत कर दी। लाबुशेन के कमाल के कैच से इंग्लैंड की पारी खत्म
इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट और जोफ्रा आर्चर ने आखिरी विकेट के लिए 58 गेंदों में 70 रन की तेज साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 1951 के बाद इंग्लैंड की सबसे बड़ी 10वीं विकेट की साझेदारी रही। आर्चर ने 36 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं जो रूट ने एक छोर संभालते हुए 138* रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की पारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट ने समाप्त की। उन्होंने आर्चर को फाइन लेग पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। लाबुशेन ने हवा में छलांग लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। स्टार्क के नाम 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके। नेसर, बोलैंड और डॉगेट को 1-1 विकेट मिला। कैमरन ग्रीन को कोई विकेट नहीं मिला। स्टार्क ने डे-नाइट टेस्ट में छठी बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। पिंक बॉल टेस्ट में 87 विकेट लेकर वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
