शनिवार को हैदराबाद में एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म वाराणसी का टीचर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इवेंट में तकनीकी दिक्कतों के चलते कई बार कोशिश करने पर भी टीजर प्ले नहीं हुआ, जिसके बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली ने मंच पर आकर इवेंट में मौजूद लोगों से माफी मांगी। हालांकि इस दौरान दिए गए बयान के चलते उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। तकनीकी खराबी से जब टीजर प्ले नहीं हो सका, तो एसएस राजामौली मंच पर आए और उन्होंने कहा कि वो भगवान को नहीं मानते हैं। लेकिन जब तकनीकी दिक्कत हुई तो उन्हें पिता की कही बात याद आ गई, क्योंकि उनके पिता ने कहा था कि जब भी तुम्हें दिक्कत होगी, तब भगवान हनुमान तुम्हारी मदद करेंगे। एसएस राजामौली ने आगे कहा- ‘मैं भगवान पर ज्यादा विश्वास नहीं रखता। पिताजी कहा करते थे कि जब भी मैं किसी परेशानी में रहूं, हनुमान मेरे पीछे खड़े होकर मुझे मार्ग दिखाएंगे। लेकिन जैसे ही यह गड़बड़ी हुई, मुझे बहुत गुस्सा आया। क्या ऐसे भगवान मदद करते हैं। मंच पर बात करते हुए एसएस राजामौली ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी भी भगवान हनुमान को मानती हैं। लेकिन जब तकनीकी दिक्कत हुई, तो वो कुछ देर के लिए पत्नी से भी नाराज हो गए थे। राजामौली ने दोबारा टीजर प्ले करने की कोशिश की और इस बार जब टीचर नहीं चला तो उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता के हनुमान ने एक बार उनकी मदद की, तो वो देखना चाहते हैं कि उनकी पत्नी के हनुमान दोबारा मदद करते हैं या नहीं। इवेंट से क्लिप वायरल होने के बाद लोग एसएस राजामौली पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाते हुए माफी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस विवाद पर एसएस राजामौली का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, हालांकि उन्होंने टीजर लॉन्च इवेंट में हुई तकनीकी दिक्कतों पर रिएक्शन दिया है। एसएस राजामौली ने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘मेरा दिल से धन्यवाद उन सभी महेश फैंस को, जो इतनी लंबी दूरी तय करके वाराणसी इवेंट में आए और ठंड में करीब 3 किलोमीटर पैदल चले और फिर भी, हमारी तरफ से हुई गड़बड़ियों के बावजूद आपकी धैर्यता कभी नहीं टूटी। मुझे ये कहना ही होगा, आप अपने आइडल जितने ही अनुशासित हैं। और उन सभी तेलुगु सिनेमा दर्शकों का भी बहुत बड़ा धन्यवाद, जो ग्राउंड पर हमारे साथ खड़े रहे।’
