ऐश्वर्या के भाई वाला रोल करने को तैयार थे सलमान:रतन जैन ने बताया एक्टर ने फिल्म ‘जोश’ में काम करने के लिए भरी थी हामी

0
11

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और आमिर खान ने कभी एक ही फिल्म में साथ काम नहीं किया है। अब प्रोड्यूसर रतन जैन ने बताया कि दोनों को फिल्म जोश में एक साथ कास्ट करने की प्लानिंग थी। हालांकि बाद में शाहरुख और चंद्रचूड़ सिंह ने वो रोल किए जो पहले शाहरुख और आमिर के लिए तय थे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी थीं और ऐश्वर्या के भाई वाला रोल सलमान खान को भी ऑफर हुआ था। जिसको वो करने के लिए तैयार भी हो गए थे। हाल ही में रतन जैन ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि वो चाहते थे शाहरुख फिल्म में मैक्स का रोल करें, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान आमिर को मैक्स के रोल लेना चाहते थे। बता दें कि मंसूर आमिर खान के कजिन हैं। आमिर ने अपने करियर की शुरुआत मंसूर की फिल्म कयामत से कयामत तक से की थी। रतन ने कहा, “हमने तय किया था कि आमिर वो रोल करेंगे जो चंद्रचूड़ ने निभाया और शाहरुख मैक्स बनेंगे। मंसूर ने कहा कि आमिर मैक्स करना चाहते हैं। मैंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, ये रोल सिर्फ शाहरुख करेंगे, वर्ना मैं फिल्म नहीं बनाऊंगा।’” रतन ने बताया कि जब शाहरुख को पता चला कि आमिर भी वही रोल करना चाहते हैं, तो उन्होंने डायरेक्टर और टीम से जॉइंट नरेशन रखने को कहा। रतन ने बताया, “नरेशन शुरू होने से पहले मंसूर ने कहा कि आमिर मैक्स करना चाहते हैं। जिसके चलते शाहरुख ने जूते पहने और चले गए। उन्होंने कहा, ‘तो फिर मैं ये फिल्म नहीं करूंगा।” शाहरुख के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद मंसूर ने मैक्स के रोल के लिए आमिर को लेने की बात कही, लेकिन रतन इस पर राजी नहीं हुए। बाद में दोनों स्टार्स ने फिल्म छोड़ दी और फिल्म कुछ समय के लिए रुक गई। सलमान को भी फिल्म हुई थी ऑफर बता दें कि आमिर और शाहरुख के फिल्म छोड़ने के बाद में मैक्स का रोल सलमान खान को ऑफर किया गया। रतन जैन ने बताया, “सलमान मान गए थे। हमने अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह से भी बात की, लेकिन डायरेक्टर चंद्रचूड़ को ही चाहते थे।” लेकिन इस बीच सलमान को संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम मिल गई। रतन ने बताया कि सलमान उस फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी ले लगे और फिल्म जोश के लिए उनकी बात नहीं बनी। रतन ने बताया कि इसके बाद वह दोबारा शाहरुख के पास गए और कहा कि फिल्म का सवाल मेरी इज्जत का है। इसके बाद शाहरुख ने अगले दिन फोन किया और कहा कि वो फिल्म कर रहे हैं। इस तरह शाहरुख ने फिल्म में मैक्स का किरदार निभाया। ऐश्वर्या राय को फिल्म में उस वक्त साइन किया गया था जब मैक्स का रोल फाइनल नहीं हुआ था। फिल्म में उन्होंने शाहरुख की बहन का किरदार निभाया। बाद में दोनों फिल्म मोहब्बतें में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रोल में नजर आए। वहीं, ऐश्वर्या ने सलमान के साथ फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here