ऑटो में 23 स्कूली बच्‍चे- वीडियो वायरल:AI से एकतरफा प्यार करने वाले कहलाएंगे ‘पैरासोशल’; 10वीं पास के लिए यूपी में होमगार्ड की 41,424 नौकरियां

0
5

नमस्‍कार,
आज टॉप जॉब्‍स में यूपी पुलिस में 41,424 पदों पर निकली भर्ती समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में भारत-ब्रिटेन संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर‑25’ समेत 4 खबरें और टॉप स्‍टोरी में स्‍कूली ऑटो में भरे 23 बच्‍चों के वायरल वीडियो की। टॉप जॉब्‍स 1. यूपी पुलिस में होमगार्ड की 41,424 वैकेंसी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने होमगार्ड के 41,424 पदों पर भर्ती निकाली है। 30 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 17 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 20,200 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. पंजाब पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 609 वैकेंसी पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 609 पदों पर भर्ती निकली है। 37 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 16 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 18,000-20,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स cdn.digialm.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड भर्ती गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 426 पदों पर आवेदन मांगे हैं। 20 से 35 साल तक के ग्रेजुएट्स 30 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 25,500 – 1,26,600 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट एग्जाम 2025 की लास्ट डेट एमपी हाईकोर्ट के लिए डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट परीक्षा-2025 के आवेदन का आज आखिरी दिन है। 18 से 35 साल तक के ग्रेजुएट्स आज 19 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 20,200 रुपए ग्रेड के अनुसार सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mphc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 1. आंध्रप्रदेश में सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह कार्यक्रम हुआ 2. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट, 2021 रद्द किया 3. भारत-ब्रिटेन संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर‑25’ शुरू 4. गीगास्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब आंध्र प्रदेश में बनेगा टॉप स्‍टोरी 1. स्‍कूल के ऑटो में भर लिए 23 बच्‍चे तेलंगाना के एक स्‍कूली ऑटो रिक्शा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो तेलंगाना के कुरनूल का है। बच्‍चों से भरे ऑटो को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उसमें से एक-एक करके 23 स्कूली बच्‍चे निकले। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को दो गाड़ियों की मदद से सुरक्षित घर भेजा। ऑटो ड्राइवर को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। 2. CBSE मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम जारी CBSE ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम जारी कर दी है। ये स्कीम 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 पर लागू होगी। ये स्कीम स्कूलों में इवैल्यूएशन के दौरान गलतियों से बचने के लिए लाई गई है। स्टूडेंट्स डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। CBSE 10वीं की मार्किग स्‍कीम यहां देखें CBSE 12वीं की मार्किग स्‍कीम यहां देखें 3. ‘पैरासोशल’ कैम्ब्रिज डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर 2025 एक वायरल वीडियो में यंगस्टर कह रहे हैं कि वो अब सलाह लेने के लिए किसी दोस्त के बजाय ChatGPT के पास जाते हैं। किसी ने कहा कि ChatGPT उनका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हो चुका है और उसके साथ ही वो दिनभर बातें करते रहते हैं। युवाओं के इस व्यवहार के लिए ‘पैरासोशल’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इसी शब्द को साल 2025 के लिए ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। एक्सपर्ट्स के अनुसार जब कोई व्यक्ति किसी सेलिब्रिटी, इंफ्लूएंसर या AI चैटबोट के साथ एकतरफा रिलेशनशिप बनाए रखता है, तो उसे पैरासोशल रिलेशनशिप कहते हैं। 4. कश्‍मीरी स्‍टूडेंट्स बोले; दिल्‍ली-ब्‍लास्‍ट के बाद दुकानदार सामान नहीं दे रहे ‘दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट के बाद से कश्‍मीरी छात्रों को देशभर में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। जहां कुछ स्‍टूडेंट्स को स्‍थानीय दुकानों ने राशन देने से मना कर दिया, वहीं कुछ को बेवजह सस्‍पेंड भी किया जा रहा है।’ जम्‍मू-कश्‍मीर स्‍टूडेंट्स एसोसिएशन यानी JKSA ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित कर ये बात कही। एक छात्र ने कहा कि दिल्‍ली धमाके के बाद क्‍लासमेट्स उसके परिवारों पर ‘आतंकी संबंध’ होने के आरोप लगाने तक लगाने लगे। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉर्थ कैंपस के एक कॉलेज में पढ़ने वाले स्‍टूडेंट ने बताया कि 10 नवंबर की घटना के बाद जब वह क्‍लास गया, तो किसी ने चिल्लाकर कहा- ‘अपने घरवालों से कहो कि आतंकवाद फैलाना बंद करें।’ दुकानदार ने दूध देने से मना कर दिया- DU स्‍टूडेंट अनंतनाग की रहने वाली 20 वर्षीय DU स्‍टूडेंट ने कहा कि परिवार उन्‍हें चुप रहने, भीड़ से दूर रहने और हिजाब न पहनने की सलाह देता है। उन्‍होंने बताया, ‘धमाके के अगले दिन मैं नॉर्थ कैंपस में दूध लेने गई। दुकानदार टीवी पर धमाके की खबर देख रहा था। उसने मुझे देखकर कहा कि वह मुसलमानों को सामान नहीं बेचता।’ JKSA के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने कहा, ‘कश्मीरी छात्र भारत के लोकतंत्र और मुख्यधारा पर विश्वास रखते हैं, आतंकवाद पर नहीं। लेकिन कई राज्यों में उन्हें स्थानीय लोगों और अधिकारियों द्वारा प्रोफाइल किया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है।’ ————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here